Our Story
Daksh Academy में हम आपका स्वागत करते है। हम आखस करते है, कि आपके द्वारा प्रवेशित कोर्स के लिए आवश्यक सीमान प्रकार का Theoretical & Practical Guidance हमारी एकेडमी पर उपत्यब्ध करवाऐगे।
धार के विद्यार्थीयों को वह सभी आवश्यकताए सुविधायें प्राप्त नहीं हो पाती है जो इन्दौर, भोपाल जैसे व्यावसायिक शहरों के विद्यार्थीयो को आसानी से उपलब्ध रहती है। यही कारण है कि हमारे शहर जिले के विद्यार्थी शिक्षा के स्तर पर अन्य विद्यार्थीयों की तुलना में कमजोर साबित होते है।
इसी करण Daksh Academy को एक ऐसे Educational & Training Cenme के रूप में विकसीत किया गया है, जहाँ वर्तमान के व्यावसायिक एवं प्रतिस्पर्धी वुन के अनुसार Studenr के लिए आवश्यक सभी प्रकार का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
हमारा उद्देश्य विद्यार्थी को केवल Syllabus पुरा करवाना वा प्रमाण-पत्र देता ही नहीं है, वरन् इसके साथ Current Trends & Technology और आईटी के क्षेत्र में होने वाले नित नए विकास से अवगत कराना भी है।
उल्लेखनीय है कि Daksh Academy को शासकीय सेवा में मान्य Degree. Diploma Course प्रदान करने की पात्रता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, भॊपाल" से प्राप्त है, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से अधिमान्य है